नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के होटलों और रेस्तरां को फायर लाइसेंस जारी करने के लिए सरकार जल्द ही थर्ड पार्टी ऑडिट की व्यवस्था लागू करेगी। बुधवार को फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएचआरएआई) और होटल एंड रेस्टोरेंट की उत्तर भारत की एसोसिएशन की ओर से आयोजित विकसित दिल्ली, विकसित पर्यटन सम्मेलन शिखर सम्मेलन में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहुंची। उन्होंने बताया कि दिल्ली के होटलों, रेस्तरां समेत सभी लाइसेंस के लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया जाएगा। थर्ड-पार्टी ऑडिट के बारे में सीएम ने कहा कि यह ऑडिट होटल और रेस्तरां मालिकों के लिए व्यापार करने में आसानी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। उन्होंने कहा कि लाइसेंस जारी करने का यह काम सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से होगा। उन्होंने बताया कि फायर लाइस...