नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। ज्योति नगर इलाके में बदमाशों ने लोहे की रॉड से हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान पीड़ित से पांच हजार रुपये भी लूट लिए। पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता संजय सिंह अपने परिवार के साथ मीत नगर इलाके में रहते हैं। वह केटरिंग का काम करते हैं। वह 16 दिसंबर की शाम करीब छह बजे गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन पहुंचे। जब वहां से घर जाने के लिए बाहर निकले तो मीत नगर बस स्टॉप के पास उनके गली में रहने वाले दो भाई प्रिंस व चिंटू तथा उसके दो दोस्त मिल गए। उन्होंने पीड़ित से झगड़ा करते हुए लोहे की रॉड से हमला कर दिया और उनकी जेब से पांच हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। घायल हालत में पीसीआर टीम ने उन्हें इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...