नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्ष डॉ. मल्लिका नड्डा ने कहा कि हमें समाज के विशेष योग्यता वाले लोगों की क्षमता को पहचानने, उनको स्वीकार करने और उनकी क्षमता को सम्मान देने की जरूरत है। राष्ट्र निर्माण में युवाशक्ति का सर्वाधिक महत्व है। डॉ. नड्डा ने वसुंधरा एन्क्लेव स्थित महाराजा अग्रसेन कॉलेज में युवा शक्ति फॉर इनक्लूसिव नेशन बिल्डिंग ईच वन, रीच वन विषय पर आयोजित एक व्याख्यान में शामिल होने पहुंची थीं। इस अवसर पर नव-निर्वाचित छात्र संघ के पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार तिवारी ने भारत की ऐतिहासिक विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि देश की समृद्धि सामाजिक परिवर्तन, पर्यावरण संरक्षण, मौलिक कर्तव्यों, आत्म साक्षात्कार और पारिवारिक मूल्यों में नि...