नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- नई दिल्ली/गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। स्पेशल सेल ने गुरुग्राम में हरियाणा पुलिस की मदद से हत्या के आरोपी दो बदमाशों को शुक्रवार तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए हैं। इस दौरान दिल्ली पुलिस के एसआई की बांह में भी गोली लगी है। एडिशनल सीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि चार जुलाई को नजफगढ़ में कारोबारी नीरज तेहलान की गोली मारकर हत्या कर की दी गई थी। इस हत्याकांड में मोहित जाखड़ और जतिन राजपूत का नाम सामने आया था। पुलिस टीम लगातार दोनों बदमाशों का पीछा कर रही थी। इस बीच मालूम हुआ कि दोनों गुरुग्राम के सेक्टर-99 में बाइक से आने वाले हैं। इस जानकारी के आधार पर स्पेशल सेल और हरियाणा पुलिस की सीआईए टीम ने इलाके में छापा मारा। बदमाशों ने बचने के लिए फायरिंग की, जिसमें हेडकांस्टेबल ...