नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। एक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे करीब साढ़े 42 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने बुजुर्ग से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नाम आने को लेकर धमकाते हुए ठगी की थी। बहरहाल, क्राइम ब्रांच ने तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में राजस्थान निवासी महेंद्र कुमार वैष्णव, विशाल कुमार और श्याम दास शामिल हैं। ये आरोपी एक संगठित अंतरराज्यीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह के सदस्य हैं। ये पूरे भारत में वरिष्ठ नागरिकों के साथ ठगी करते हैं। पुलिस अभी इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये आखिरकार और कितने मामलों में शामिल रहे हैं। क्राइम ब्रांच ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक आयु के पीड़ित सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी हैं। उन्हें कुछ व्हाट्सऐप नंबरों से धोखाधड़ी ...