नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में सूक्ष्म और लघु उद्यमों को अब बिना किसी संपत्ति को गिरवी रखे 10 करोड़ तक का लोन आसानी से मिल सकेगा। उनके लोन के लिए दिल्ली सरकार और क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज (सीजीटीएमएसई) गारंटी देंगे। इसके लिए बुधवार को दिल्ली सरकार और सीजीटीएमएसई के बीच सहयोग को मंजूरी मिल गई है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस साझेदारी का मकसद छोटे उद्यमियों को बिना कुछ गिरवी रखे ऋण प्राप्त करने में मदद देना और बैंकों का जोखिम कम करके उन्हें अधिक ऋण देने के लिए प्रोत्साहित करना है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई है कि यह साझेदारी दिल्ली के आर्थिक विकास में एक नया अध्याय जोड़ेगी। इससे हजारों उद्यमियों को व्यावसाय के लिए ऋण लेने में मदद मिलेगी। सीएम रेखा गुप्ता न...