नई दिल्ली, जनवरी 12 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। इस बार विश्व पुस्तक मेले में बच्चों का पवेलियन खास है। यहां प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रम बच्चों को भा रहे हैं। अभिभावक बड़ी संख्या में अपने बच्चों के साथ मेला देखने और खरीदारी पहुंच रहे हैं। हॉल संख्या 6 में विशेष रूप से बच्चों के लिए पवेलियन बनाया गया है। सोमवार को विगत दो दिनों की अपेक्षा मेले में लोगों की भीड़ कम थी। हॉल संख्या 6 में बच्चों ने कल्पना, कहानियों और कला के साथ अपना वक्त गुजारा। 'किड्ज एक्सप्रेस' के तहत बच्चों के लिए कहानियों, पात्रों और रचनात्मक गतिविधियों की दुनिया सजी। 2500 से अधिक बच्चों ने दिनभर विविध और रोचक शिक्षाप्रद गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। ग्रेटर नोएडा से अपने बच्चों के साथ मेला देखने आई प्रज्ञा सिंह ने बताया कि मैं शनिवार को भी आई थी और मुझे मेला ब...