नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। निगम के 12 वार्डों में हुए मतदान के नतीजे बुधवार को आएंगे। इन 12 वार्डों के लिए दिल्ली के 10 स्थानों पर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शिता से पूरा कराने के लिए व्यापक तैयारियां कर ली हैं। अधिकारियों के मुताबिक, 580 बूथों पर 30 नवंबर को हुए मतदान के बाद देर शाम सभी ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने ईवीएम की सुरक्षा और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया है। सुरक्षाबल 24 घंटे ईवीएम की निगरानी में तैनात हैं। स्ट्रांग रूम के भीतर और बाहर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम से लिंक किया गया है। निर्वाचन आयोग के मुख्यालय से अधिकारी भी इनकी नि...