नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। बांसेरा पार्क में हॉट एयर बैलून राइड का इंतजार कर रहे दिल्लीवालों के लिए इंतजार खत्म हो गया है। इस सप्ताह शनिवार शाम चार बजे से यह सुविधा लोगों के लिए उपलब्ध होगी। दिल्ली के बांसेरा पार्क में मंगलवार को इसका सफल परीक्षण हुआ। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने परीक्षण के दौरान हॉट एयर बैलून के ट्रायल रन में हिस्सा लिया। मंगलवार दो बार ट्रायल रन हुआ। ट्रायल रन के बाद दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) इस सप्ताह शनिवार से तीन हजार रुपए शुल्क के साथ इसकी सुविधा उपलब्ध कराएगा। डीडीए प्रशासन ने सिविल एविएशन मंत्रालय के अधीनस्थ डीजीसीए और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से तीन महीने की अनुमति प्राप्त की है। इस अनुमति के तहत दो सौ फीट तक की ऊंचाई तक हॉट एयर बैलून को उड़ाने की अनुमति मिली है। ट्रायल रन के ...