नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। प्रेम नगर इलाके में रविवार को पिटबुल कुत्ते ने गली में खेल रहे छह साल के बच्चे पर करीब 17 सेकंड तक हमला किया। पहले हमले में बच्चे ने भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ दूरी जाकर गिर गया। इसके बाद कुत्ते ने बच्चे का दाहिना कान पकड़ लिया और खींचने लगा। तभी एक युवक भी आ गया। उसने बच्चे का पैर पकड़कर खींचना शुरू किया। इस कशमकश के बीच कुत्ते के चंगुल से बच्चा छूट गया और युवक उसे लेकर भाग गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे को तुरंत बीएसए अस्पताल में भर्ती कराया गया। चूंकि, बच्चे का कान लगभग शरीर से कट कर लटक गया था इसलिए उसे बीएसए अस्पताल से सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि एसआई संदीप ने अस्पताल से एमएलसी जमा की और सबूत आदि इकट्ठा किया गया। इसके साथ ही फुटेज के आ...