नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी दिल्ली के लोगों को अगले सप्ताह प्रदूषित हवा से राहत मिलने के आसार नहीं है। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, दिल्ली की हवा अभी अति खराब श्रेणी में ही रहने की संभावना है। इस बीच, सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 351 अंक दर्ज किया गया। छह नवंबर के बाद से दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार 300 अंक से ऊपर बना हुआ है। बीच में 11 नवंबर को यह सूचकांक 428 के अंक पर यानी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया था। बाद में हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण के स्तर में हल्का सुधार हुआ, लेकिन अभी भी यह अति खराब श्रेणी में बना हुआ है। सीपीसीबी के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का सूचकांक 351 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को अति खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले यह सूचकांक 377 के अं...