नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पिछले दो दिन राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' से 'खराब' श्रेणी में पहुंचा गया था, लेकिन गुरुवार की शाम एक बार फिर यह 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया। दिन चढ़ने के साथ ही इसमें बढोतरी दर्ज की गई। गुरुवार शाम चार बजे 40 वायु गुणवत्ता केंद्र पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 307 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 288 दर्ज किया गया जो 'खराब' श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच के 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है। न्यूनतम तापमान में कमी और हवा की गति कम होने क...