नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार प्रदूषण नियंत्रण के लिए राजधानी में मिस्ट स्प्रे सिस्टम शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार प्रदूषण के खिलाफ युद्धस्तर पर कार्य कर रही है, जिसमें जनता की सक्रिय भागीदारी भी अत्यंत आवश्यक है। रेखा गुप्ता ने बताया कि लंबे समय से उठ रही वाटर स्प्रिंकलर्स की मांग को ध्यान में रखते हुए कई प्रावधान किए गए हैं और एनडीएमसी क्षेत्र में मिस्ट स्प्रे सिस्टम का पायलट प्रोजेक्ट के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अब दिल्ली की सभी सड़कों के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदूषण पैदा करने वाले किसी भी स्रोत या पहलू का प्रभावी समाधान निकालना है। गुरुवार को उन्होंने आईटीओ पर स्थापित मिस्ट स्प्रे स...