नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। हवा की रफ्तार बढ़ने से दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में हल्की कमी आई है। चार दिनों बाद दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब से खराब श्रेणी में लौट आया है। हालांकि, अगले सात दिनों के बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता पूरी तरह साफ होने की संभावना नहीं है और लोगों को प्रदूषित हवा में ही सांस लेना पड़ेगा। दिल्ली में इस बार दीवाली के दिन ही वायु गुणवत्ता का स्तर 300 के पार यानी बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया था। इसके बाद से लगातार ही दिल्ली की हवा में प्रदूषण की एक परत बनी हुई थी। खासतौर पर सुबह और शाम के समय धुंध और धुएं के चलते दृश्यता के स्तर में भी हल्की कमी देखने को मिल रही थी। अब हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण के स्तर में हल्का सुधार हुआ है। वायु गुणवत्ता पर बनी पूर्व चेतावनी प्रणाली के ...