नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने क्वाइन एक्स क्रिप्टो ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस संबंध में पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोशल मीडिया के जरिए मोटा लाभ का झांसा देकर निवेश करा ठगी करता था। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी नरेश कुमार हरियाणा के करनाल का रहने वाला है। दिल्ली के एक शिकायतकर्ता से आरोपी ने 34 लाख रुपये की ठगी की थी। क्राइम ब्रांच ने बताया कि पीड़ित को व्हाट्सऐप ग्रुप पर जोड़ा गया था और उसे झांसे में लेकर 34 लाख रुपये निवेश करवा दिए गए। इसके बाद उन्होंने जब अपने मुनाफे के रुपये निकालने का प्रयास किया तो रकम नहीं निकली। बाद में उनको ग्रुप से निकाल दिया गया। आरोपी ने खुलासा किया कि उसने नरेश ट्रैक्टर वर्कशॉप के नाम से अल...