नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि देश के विकास में स्टार्टअप का बड़ा योगदान है। इससे नौकरी के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। सिरसा ने एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भारतीय उद्यमी संघ की ओर से आयोजित चौथे भारत उद्यमिता सम्मेलन-2025 में शिरकत की। उन्होंने कहा कि पहले उद्यमियों के पास संसाधन कम थे। अब केंद्र के साथ राज्य सरकार मदद कर रही है। इस दौरान सिरसा ने जोर देते हुए कहा कि दिल्ली को 2027 तक कूड़े के पहाड़ों से निजात मिल जाएगी। सम्मेलन में पंजाब, उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, गोवा और छत्तीसगढ़ सहित अलग-अलग राज्यों के उद्यमी पहुंचे थे। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि नवाचार की मदद से उद्यमिता को बढ़ावा मिला है। केंद्र सरकार की स्टार्टअप क...