नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी दिल्ली की हवा में प्रदूषण का जहर एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को दिल्ली के 19 इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार यानी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। हवा की गति कम होने से प्रदूषक कणों का विसर्जन बेहद धीमा हो गया। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का स्तर बहुत खराब श्रेणी में ही रहेगा। दिल्ली के लोगों को इस बार दिसंबर महीने में पहले से ज्यादा प्रदूषित हवा में सांस लेना पड़ रहा है। दिल्ली में प्रदूषण का उत्सर्जन करने वाले तमाम स्रोत पहले की तरह ही बने हुए हैं। बल्कि, सर्द मौसम की वजह से बायोमास और कचरा जलाने की घटनाएं बढ़ी हैं और इनसे होने वाला प्रदूषण भी बढ़ा है। लेकिन, हवा की गति बेहद धीमी है। इसके चलते प्रदूषक ...