नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। सीपीसीबी के मुताबिक, रविवार को दिल्ली के 18 जगहों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार यानी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। दिल्ली की हवा में मानकों से सवा तीन गुना से ज्यादा प्रदूषण मौजूद हैं। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, अगले तीन दिनों के बीच प्रदूषित हवा से राहत मिलने के आसार नहीं है। दिल्ली में इस बार मानसून के सीजन में सामान्य से अच्छी बारिश हुई थी। इसके चलते वायु गुणवत्ता का स्तर भी पहले की तुलना में ज्यादा साफ रहा था। मानसून की वापसी के बाद अक्तूबर महीने में प्रदूषक कणों का स्तर बढ़ने लगा। 14 अक्तूबर को दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई। इसके बाद से एक दिन भी ऐसा नहीं रहा है, जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 2...