नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी दिल्ली में लोगों को तेज हवा और दिनभर की धूप ने प्रदूषण से खासी राहत दी है। प्रदूषक कणों का विसर्जन तेज हुआ है और दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक में बीते तीन दिनों में डेढ़ सौ अंकों से ज्यादा का सुधार हुआ है। अगले दो दिनों के दौरान भी वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहने की संभावना है। दिल्ली के लोगों के लिए अक्तूबर महीने का दूसरा पखवाड़ा बेहद प्रदूषण वाला साबित हुआ है। 14 अक्तूबर को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से ऊपर यानी खराब श्रेणी में पहुंच गया था। इसके बाद से ही लगातार वायु गुणवत्ता का स्तर खराब या बेहद खराब श्रेणी में बना रहा। 30 अक्तूबर को इस मौसम में दिल्ली की हवा सबसे खराब रही थी। इस दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक 379 के अंक पर पहुंच गया था। इस दिन दिल्ली के 13 इला...