नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। झंडेवालान इलाके में शनिवार को डीडीए और निगम अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। इसमें हर श्री नाथ जी का मंदिर और 25 झुग्गियों को हटाया गया। अधिकारियों ने बताया कि सरकारी व सार्वजनिक भूमि पर दिल्ली में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम का डीडीए की अगुवाई में गठन हुआ है। इसके मद्देनजर दिल्ली में लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को झंडेवालान मंदिर के पास कार्रवाई की गई। कार्रवाई पर सवाल उठाए स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ कई सवाल खड़े किए। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि 70 वर्षों से अधिक समय से यहां पर हर श्री नाथ जी मंदिर मौजूद था। इसमें तोड़फोड़ की गई। साथ ही लगभग 25 झुग्गियों में तोड़फोड़ की...