नई दिल्ली, जनवरी 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दक्षिणी दिल्ली के वेदांत देशिका मंदिर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) जेएनयू गेट और आईआईटी गेट नंबर-पांच के पास फुटओवर ब्रिज (एफओबी) बनाएगा। इसपर करीब 3.93 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके बनने के बाद छात्रों, स्थानीय निवासियों और राहगीरों के लिए सड़क पार करना आसान और सुरक्षित हो जाएगा। इस स्थान पर लंबे समय से लोग एफओबी की मांग कर रहे थे। पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया कि इस एफओेबी में लिफ्ट की सुविधा रहेगी, जिससे बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को विशेष लाभ मिलेगा। इस वर्ष अगस्त तक एफओबी को तैयार कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...