नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता आरएमएल अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक निर्माण शुरू होने के छह वर्ष बाद भी चिकित्सा सुविधाओं के संचालन के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हो पाया है। इसमें साज सज्जा, ऑक्सीजन पाइप लाइन लगाने और इलेक्ट्रिक से संबंधित काम पूरा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि अगले वर्ष मार्च तक इसमें इलाज की सुविधा शुरू हो पाएगी। मौजूदा समय में करीब 1530 बेड की क्षमता वाले आरएमएल अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए सर्जिकल आन्कोलॉजी, रेडिएशन आन्कोलॉजी, मेडिकल आन्कोलॉजी व न्यूक्लियर मेडिसिन जैसे विभाग नहीं है। इस वजह से इस अस्पताल में अभी कैंसर के मरीजों की रेडियोथेरेपी नहीं हो पाती। न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, कार्डियक सर्जरी व नेफ्रोलॉजी जैसे विभाग में भी बेड कम हैं। इस वजह से अभी हृदय प्रत्यारोपण व क...