नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- नई दिल्ली, प्रसं.। दीवाली से पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को दिल्ली में कार्यरत आधा दर्जन भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का शहर से बाहर तबादला कर दिया। गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार, आईपीएस अधिकारी चेप्याला अंजीथा को दिल्ली से अरुणाचल प्रदेश भेजा गया, जबकि आईपीएस सुकांत शैलजा बल्लभ को दिल्ली से जम्मू-कश्मीर भेजा गया। आईपीएस सुखराज कटेवा को दिल्ली से अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं, आईपीएस अफसर कृष्ण कुमार और कमल पाल सिंह मल्होत्रा का तबादला दिल्ली से जम्मू-कश्मीर कर दिया गया। आईपीएस पंकज कुमार दिल्ली से अरुणाचल प्रदेश भेजे गए। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी पुडुचेरी में अपनी वर्तमान तैनाती से दिल्ली पुलिस में शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...