नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान लगभग दो माह बाद शनिवार को लोगों से गुलजार रहा। करीब आठ हजार लोग पहुंचे। साथ ही चिड़ियाघर प्रबंधन ने आगंतुकों की सुविधा के लिए इंस्टा टिकट बुकिंग सेवा शुरू की है। यह सेवा चिड़ियाघर की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध नियमित ऑनलाइन बुकिंग विकल्प के अलावा एक अतिरिक्त सुविधा है। नई प्रणाली के साथ आगंतुक प्रवेश द्वार पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को आसानी से स्कैन और टिकट बुक कर सकते हैं। इसमें दर्शक किसी भी पेमेंट गेटवे से टिकट खरीद सकते हैं। साप्ताहिक अवकाश होने के चलते दर्शकों की अधिक संख्या देखने को मिली। कोई परिवार के साथ तो कोई दोस्तों के साथ पहुंचा था। ऐसे में सुबह से लेकर दोपहर बाद भी दर्शकों का वन्यजीवों को दीदार करने के लिए आना-जाना लगा रहा। चिड़ियाघर प्रबंधन न...