नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। डिजिटल युग में बच्चों का बाहर खेलना-कूदना लगभग बंद हो गया है। ऐसे में उनके स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर हो रहा है। हाल ही में आईएलबीएस द्वारा किए गए सर्वे में पाया गया है कि दिल्ली में 35 प्रतिशत बच्चे खेलना कूदना तो दूर प्रतिदिन 40 मिनट पैदल भी नहीं चलते हैं। ऐसे में बच्चों में मोटापा बढ़ने के साथ फैटी लिवर की समस्या बढ़ने का भी खतरा है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि फैटी लिवर भी हेपेटाइटिस का कारण बनता है। सर्वे में 11 से 18 वर्ष की उम्र के बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें पाया गया कि सिर्फ 65 प्रतिशत बच्चे प्रतिदिन 40 मिनट चलते हैं। वे दौड़ते नहीं हैं। 35 प्रतिशत बच्चे 40 मिनट चलते भी नहीं है। आईएलबीएस में हेपेटाइटिस को लेकर आयोजित एक जागरूकता कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. एसक...