नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दिल्ली मंडल के शहादरा-साहिबाबाद सेक्शन और गाजियाबाद में यार्ड रिमॉडलिंग को लेकर उत्तर रेलवे ने पांच दर्जन मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की परिचालन व्यवस्था में बदलाव किया है। मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली 15910 अवध-असम और 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली का रूट बदला है। वहीं, 15565 वैशाली एक्सप्रेस उत्तर रेलवे के क्षेत्र में नियंत्रित कर चलेगी। उत्तर रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 15565 वैशाली एक्सप्रेस आगामी 20 दिसंबर को नियंत्रित कर चलेगी। वहीं, 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस 12 दिसंबर को दिल्ली जंक्शन और शहादरा नहीं जाएगी। यह ट्रेन साहिबाबाद, तिलक ब्रिज, न्यू दिल्ली, सब्जी मंडी होते हुए अमृतसर जाएगी। जबकि, 15910 अवध असम एक्सप्रेस 13 दिसंबर को शकूरबस्ती, तिलक ब्रिज, साहिबाबाद ह...