नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने सुल्तानपुरी में एक लड़की के अपहरण के मामले में वांछित आरोपी शहजाद उर्फ उवेश को दो पिस्तौल और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को रोहिणी इलाके से मेट्रो वॉक के पास गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि वह कैफ नाम के एक व्यक्ति के निर्देश पर जबरन वसूली के लिए छोटे विक्रेताओं और दुकानदारों को धमकाने के लिए हथियार रखता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...