नई दिल्ली, जनवरी 5 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में फरवरी में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय एआई समिट को लेकर दिल्ली सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है। मुख्य सचिव राजीव वर्मा ने एनडीएमसी, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य विभाग और दिल्ली पुलिस सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर 31 जनवरी तक दिल्ली को पूरी तरह तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि 15 से 20 फरवरी के बीच भारत मंडपम, हैदराबाद हाउस और कनॉट प्लेस स्थित सेंट्रल पार्क में एआई समिट से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ-साथ प्रमुख एआई कंपनियों के सीईओ के शामिल होने की संभावना है। समिट से जुड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम 15 फरवरी को सेंट्रल पार्क, कनॉट प्ले...