नई दिल्ली, जनवरी 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नेशनल डिजाइन सेंटर द्वारा आयोजित हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट एक्सपो 'संरचना' का शानदार उद्घाटन फैशन शोकेस 'भारत वीव्स' के साथ हुआ। यह प्रदर्शनी 10 से 18 जनवरी तक जनपथ स्थित हैंडलूम हाट में लगाई गई है, जो प्रतिदिन सुबह 11 से रात 8 बजे तक आम लोगों के लिए खुली रहेगी। सत्यम फैशन इंस्टिट्यूट के सहयोग से क्यूरेट किया गया 'भारत वीव्स' शोकेस ने भारतीय वस्त्र परंपरा को आधुनिक स्वरूप में प्रस्तुत किया। रैंप पर वेडिंग कलेक्शन, फुलकारी, साड़ी, खादी और पारंपरिक हैंडलूम आधारित कॉर्पोरेट संग्रह प्रदर्शित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...