नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस के बढ़ते खतरे के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए देशव्यापी अभियान शुरू किया। 18 से 24 नवंबर तक चलने वाले एएमआर वीक के दौरान आईएमए ने हाथों की सफाई को सबसे आसान और प्रभावी कदम बताते हुए 'अभी कदम उठाएं: वर्तमान बचाएं, भविष्य सुरक्षित करें' और एक आवाज, एक कदम: हाथों की सफाई का समय' का संदेश दिया। अभियान का नेतृत्व आईएमए के वरिष्ठ पदाधिकारियों डॉ. नरेंद्र सैनी, डॉ. अबुल हसन, डॉ. वेंकटेश कार्तिकेयन और डॉ. संजय पाटिल ने किया। विशेषज्ञों का कहना है कि समय पर हाथ धोने की आदत न सिर्फ संक्रमण रोकती है, बल्कि दवाइयों के बेअसर होने की समस्या यानी एएमआर को कम करने में भी अहम भूमिका निभाती है। संक्रमण कम होंगे तो एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग अपन...