नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। हवा की रफ्तार बढ़ने से दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में हल्का सुधार हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 305 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को अति खराब श्रेणी में ही रखा जाता है। हालांकि, एक दिन पहले की तुलना में सूचकांक में 64 अंकों का सुधार हुआ है। दिल्ली के लोगों को इस समय भयावह प्रदूषण वाले दिनों का सामना करना पड़ रहा है। हवा की रफ्तार कम रहने और सर्दी के चलते प्रदूषण का स्तर लगातार ज्यादा बना हुआ था। शनिवार को न्यूनतम तापमान में हल्का इजाफा दर्ज किया गया, जबकि सुबह के समय धुंध भी लगभग नहीं के बराबर थी। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में सुबह साढ़े छह बजे दृश्यता का स्तर 1200 मीटर पर रहा। दिन के समय भी खिली हुई धूप निकली रही। इसक...