नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- रणविजय सिंह नई दिल्ली। प्रदूषण की मार झेल रहे लोग खानपान में नियमित तौर पर फल और हरी सब्जियों का सेवन कर पीएम 2.5 के दुष्प्रभाव का जोखिम कम कर सकते हैं। हाल ही में एक अध्ययन में यह बात सामने आई है। इस अध्ययन में आईआईटी के सेंटर फॉर एटमॉस्फेरिक साइंस, सीताराम भरतिया अस्पताल सहित देश विदेश के कई अन्य संस्थानों के विशेषज्ञ शामिल हैं। हाल ही में यह अध्ययन मेडिकल जर्नल फ्रांटियर में प्रकाशित हुआ है। इसमें शामिल सीताराम भरतिया अस्पताल के पीडियाट्रिक विभाग के विशेषज्ञ डॉ. हर्षपाल सिंह सचदेव ने बताया कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे चार के दौरान सांस की बीमारी से पीड़ित पाए गए पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों व 68वें राष्ट्रीय सैंपल सर्वे के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे चार से 29 राज्यो...