नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले दोषी करार दिए गए एक बदमाश को आनंद विहार बस टर्मिनल के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी वर्ष 2023 में पेरोल लेकर फरार हो गया था। इसे अदालत ने भगोड़ा घोषित किया था। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी दीपक कुमार उर्फ संजय यूपी के बागपत का रहने वाला है। आरोपी पर दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में नौ मामले दर्ज हैं। उसके पास से एक .32 बोर की एक अत्याधुनिक पिस्तौल, एक देसी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस बरामद हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...