नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के हाई-प्रोफाइल डॉ. विशम्भर दास मार्ग के किनारे सांसदों के लिए बने ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। इस दौरान 35 लोग आग के बीच में फंस गए। मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंचे फायरकर्मियों ने इन्हें सुरक्षित निकाला। इस दौरान दो बच्चियों को मामूली चोटें आईं। उनका राम मनोहर लोहिया अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। फायर कर्मियों के मुताबिक, करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग के कारण पास में खड़ी दो कार और स्कूटी समेत तीन वाहन भी जल गए। यह अपार्टमेंट बेसमेंट, स्टील्ट से अलावा आठ मंजिला है। निचते फ्लोर पर सर्वेंट क्वार्टर है, जबकि उपरी मंजिल पर सांसदों के फ्लैट हैं। यह संसद भवन से मात्र कुछ सौ मीटर की दूरी पर है। अपार्टमेंट में निचले फ्लोर...