नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पांडव नगर इलाके में एक शख्स बीच सड़क पर हंगामा कर रहा था। इस दौरान गश्त पर निकले कांस्टेबल ने जब उसे समझाने की कोशिश की तो आरोपी उल्टा कांस्टेबल से ही मारपीट करने लगा और वर्दी फाड़ दी। बाद में अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसकी पहचान त्रिलोकपुरी निवासी 18 वर्षीय मयंक के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, 25 सितंबर को कांस्टेबल ज्ञानेन्द्र सिंह इलाके में गश्त पर थे। गश्त के दौरान बाइक से रात करीब 9:30 बजे 1-2 ब्लॉक, त्रिलोकपुरी के पास पहुंचे तो देखा एक युवक सड़क पर हंगामा कर रहा है। वह अपनी बाइक रोककर उसे शांत करने की कोशिश करने लगे तो आरोपी उल्टा उनसे ही झगड़ा करने लगा। उल्टा धमकी देने लगा कि यह मेरा ब्लॉक है और फिर उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा...