नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में दमघोंटू हवा होने से बच्चों की खेल-कूद की गतिविधियों पर रोक लग गई है। मयूर विहार फेज 3 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने बाहरी खेल गतिविधियों को बंद कर दिया है। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सतवीर शर्मा ने बताया कि इंडोर खेल गतिविधियों को शुरू किया है। वहीं, जामा मस्जिद स्थित एसबीवी नंबर एक उर्दू माध्यम के प्रधानाचार्य डॉ. गयूर अहमद ने बताया कि प्रदूषण से बचने के लिए इको क्लब के माध्यम से जागरूकता को लेकर कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...