नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। मालवीय नगर स्थित पार्क में लखपत सिंह कटारिया की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। शनिवार दोपहर को लखपत सिंह के बेटे शिवम भी लंदन से वापस दिल्ली आ गए। वह पिता के शव को देखकर भावुक हो गए और अन्य परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल था। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी तक जांच में पता चला है कि वारदात को दो आरोपियों ने अंजाम दिया है। पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए हैं। फिलहाल आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...