नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कर्दमपुरी में शनिवार रात एक बाइक सवार युवक पर पांच युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित का कसूर केवल इतना था कि उसने रास्ते में खड़े होकर सिगरेट पी रहे आरोपी युवकों को हटने के लिए कह दिया था। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया। मौके से एक आरोपी जैद को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, पीड़ित 25 वर्षीय उजैफ फारूकी 13 सितंबर की रात करीब 8:30 बजे अपनी बाइक से शनि बाजार जा रहे थे। इसी दौरान गली संख्या तीन में रास्ते पर खड़े होकर सिगरेट पी रहे चार लड़कों को उन्होंने हटने के लिए कहा। आरोपियों ने इस पर झगड़ा शुरू कर दिया। पीड़ित के मुताबिक, हासिम बिन्नी नाम के युवक ने उसकी बाइ...