नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। वेस्ट विनोद नगर और पांडव नगर के पास एनएच-नौ की सर्विस रोड पर बारिश में होने वाली जलभराव की समस्या दूर होगी। एनएचएआई ने इस हिस्से में सड़क को ऊंचा करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द टेंडर निकाल कर कार्य शुरू करा दिया जाएगा। समस्या का स्थायी समाधान सड़क का हिस्सा ऊंचा करके ही होगा। बारिश होने पर एनएच-नौ की सर्विस रोड पर वेस्ट विनोद नगर के पास जलभराव हो जाता है। यही हाल पांडव नगर अंडरपास के पास होता है। इससे सर्विस रोड पर तो यातायात बाधित रहता ही है, साथ ही एनएच-नौ पर भी वाहनों का दबाव बढ़ने से व्यवस्था बिगड़ती है। कई सालों से यह समस्या बनी हुई है। हर बार बारिश के दिनों में कोई न कोई यहां पर नाव चलाकर वीडियो बनाता है। इसे लेकर राजनीति होती रही है।

हिंदी हिन्दु...