नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में दिल्ली के चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र में तीन बड़ी पदयात्राएं निकाली जाएंगी। इनका नेतृत्व भाजपा सांसद प्रवीन खंडेलवाल करेंगे। इनके अलावा जिला स्तर पर भी यूनिटी मार्च निकाले जाएंगे। चांदनी चौक क्षेत्र के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने शनिवार को बताया कि केंद्र सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने माय भारत के माध्यम से पूरे देश में विकसित भारत पदयात्राओं का आयोजन प्रारंभ किया है। इस अभियान का शुभारंभ छह अक्टूबर केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने डिजिटल रूप से किया था। इसके प्रथम चरण में युवाओं के लिए सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता समेत कई अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस...