नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सफदरजंग अस्पताल में अगले माह से कैंसर के मरीजों को पेट (पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी) स्कैन जांच की सुविधा किफायती शुल्क पर मिलेगी। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, बीपीएल श्रेणी के मरीजों को इस जांच की सुविधा निशुल्क मिलेगी। इससे कैंसर सहित कई अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को पेट स्कैन जांच में बड़ी राहत मिलेगी। कैंसर मरीजों के शरीर में बीमारी के फैलाव का पता लगाने के लिए पेट स्कैन जांच जरूरी है। इस जांच के बगैर यह पता लगाना मुश्किल होता है कि पीड़ित मरीज के शरीर में कैंसर कहां तक फैल चुका है। निजी अस्पतालों में इस जांच का शुल्क 18,000-24,000 रुपये है। सरकारी क्षेत्र के कुछ नामचीन अस्पतालों में ही पेट स्कैन मशीन उपलब्ध है। एम्स के बाद सफदरजंग दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल है, लेकिन ...