नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता सफदरजंग अस्पताल के इमरजेंसी ब्लॉक का आर्थोपेडिक ऑपरेशन थियेटर (ओटी) खुद अव्यवस्था की बीमारी से ग्रस्त है। इस वजह से ओटी ठीक से नहीं चल पा रहे हैं। इससे हड्डियों की बीमारी और फ्रैक्चर से पीड़ित कई मरीजों की सर्जरी टालनी पड़ रही है। इस अस्पताल के 500 बेड की क्षमता वाले इमरजेंसी ब्लॉक में आर्थोपेडिक विभाग के तीन ओटी हैं। इनमें से एक ओटी खराब है। अस्पताल में प्रतिदिन 40 से 50 मरीज हड्डियों की समस्या व फ्रैक्चर के इलाज के लिए पहुंचते हैं। इनमें से 15-20 मरीजों को इमरजेंसी सर्जरी की जरूरत होती है। दो ओटी पर ही इन मरीजों के इलाज का दारोमदार है। चिंताजनक यह है कि इनमें से भी एक ओटी की फ्रैक्चर टेबल खराब पड़ी है। कूल्हे व जांघ की हड्डियों की सर्जरी के लिए फ्रैक्चर टेबल की जरूरत पड़ती है। सामान्य...