नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जहांगीरपुरी इलाके में रविवार देर रात हुए हादसे में तेज रफ्तार वाहन की बाइक से टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग, उसके बेटे एवं 10 साल के नाती की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं, पुलिस हादसे में शामिल वाहनों की तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान 60 वर्षीय शाहिद, 28 वर्षीय फैज और 10 साल के हमजा के रूप में हुई है। पुलिस ने इस बाबत लापरवाही से मौत की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, शाहिद परिवार सहित घोंडा इलाके में रहते थे। परिवार में पत्नी फातिमा, बेटा फैज, बहू सबीरा एवं दो पोते हैं। कैब से परिवार और खुद बाइक पर बाबू जगजीवन राम अस्पताल के शवगृह पर मौजूद रिश्तेदार रेहान ने बताया कि शाहिद ...