नई दिल्ली, जनवरी 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली कैंट में जनक सेतु पर दौड़ने वाले वाहनों के शोर से परेशान लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) इस फ्लाईओवर पर न्वाइज बैरियर सिस्टम लगाने की तैयारी कर रहा है। इससे आसपास के इलाकों में ध्वनि प्रदूषण की समस्या से निजात मिलेगी। इस परियोजना पर करीब 2.91 करोड़ रुपये की लागत आएगी। न्वाइज बैरियर सिस्टम लगने से वाहनों की आवाज को रोका जा सकेगा और आसपास रहने वाले लोगों को शांत वातावरण मिलेगा। जनक सेतु पश्चिमी दिल्ली को नई दिल्ली से जोड़ता है। इससे प्रतिदिन हजारों वाहन आवाजाही करते हैं। भारी वाहनों और तेज रफ्तार गाड़ियों के शोर से सेतु के निकटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों की माने तो लगातार शोर के कारण न केवल मानसिक त...