नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को स्वास्थ्य आपात स्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसका उद्देश्य शिक्षकों को आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा ज्ञान और कौशल से लैस करना है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा जारी एक परिपत्र के अनुसार, यह मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (एमओओसी) प्रारूप के तहत संचालित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 19 अक्तूबर तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...