नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर दिल्ली में हेल्थ फिटनेस ट्रस्ट द्वारा 16वें चैंपियन रन का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस चैंपियन रन का शुभारंभ दिल्ली सरकार के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इसके विजेताओं को मंत्री ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस आयोजन में दिल्ली पर्यटन विभाग के अलावा गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति, लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया भी साझेदार रहे। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...