नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च में पढ़ने वाली छात्राएं चैतन्यानंद सरस्वती की प्रताड़नाओं से परेशान हो चुकी थी। शिकायत करने पर संस्थान की फैकल्टी उन्हें नंबर, स्कॉलरशिप संबंधी विभिन्न तरीकों से डरा धमका कर चुप करवा देती थी। इसके चलते उन्हें मजबूर होकर वायुसेना मुख्यालय में यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम से जुड़ी ग्रुप कैप्टन को सीधे ई-मेल के माध्यम से अपनी शिकायतें भेजनी पड़ी। एक अगस्त को ई-मेल के माध्यम से संस्थान प्रबंधन को इस बारे में जानकारी मिली तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। ग्रुप कैप्टन को भेजी गई शिकायतों और पुलिस को दिए बयान में पीड़ित छात्राओं ने आरोप लगाया कि चैतन्यानंद उन्हें मानसिक और शैक्षणिक दबाव में रखता था। वह डर का मा...