नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने गुरु नानक देव के पावन प्रकाश पर्व पर बुधवार को गुरुद्वारा बंगला साहिब में मत्था टेका। इस मौके पर गुप्ता ने कहा कि गुरु नानक देव की शिक्षाएं हमें विभाजनों से ऊपर उठकर मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देती हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने बंगला साहिब में गुरु नानक देव के जीवन और शिक्षाओं पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव की शिक्षाएं आज भी मानवता को करुणा, समानता और निस्वार्थ सेवा के मार्ग पर अग्रसर करती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...