नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम में विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की। इसके तहत 84 छात्रों को इंटर्नशिप लेटर वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इसके जरिए विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं को सीधे शासन और नीति-निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ने व उसमें शामिल होने का मंच प्रदान करेगी। सीएम के मुताबिक, इस योजना से युवाओं को राजधानी का भविष्य गढ़ने में अपनी भूमिका मजबूत करने का अवसर मिलेगा। यह युवा विकसित दिल्ली के एम्बेसडर बनेंगे। इंटर्नशिप तीन महीनों के लिए होगा, जिसमें युवा विभिन्न विभागों, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न परियोजनाओं पर काम करेंगे। यह इंटर्नशिप युवाओं को शासन की चुनौतियों से परिचित कराएगी और उन्हें समाधानकार...