नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- नई दिल्ली। मयूर विहार फेज-तीन स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 42वां वार्षिकोत्सव 'नई उड़ान' हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, गढ़वाली नृत्य, शिव स्तुति, भांगड़ा, गायन प्रस्तुति व कविता पाठ से सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि छात्र जीवन में प्राप्त कौशल से जीवन में सफलता मिलती है। प्रधानाचार्य डॉ.एसवी शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी केवल शिक्षा ही नहीं अन्य गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...